MCC NEET UG Counselling: एमसीसी नीट यूजी राउंड 2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक और डाउनलोड
MCC NEET UG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड 2 (MCC NEET UG 2025) का सीट आवंटन परिणाम(प्रोविजनल) जारी कर दिया है।

MCC NEET UG Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने राउंड 2 (MCC NEET UG 2025) का सीट आवंटन परिणाम(प्रोविजनल) जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे सभी MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से सीट आवंटन परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है।
जारी किए गए नोटिस से मिली जानकारी के अनुसार, परिणाम में किसी भी विसंगति को 18 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से डीजीएचएस के एमसीसी को सूचित किया जा सकता है, जिसके बाद अनंतिम परिणाम को ‘अंतिम’ माना जाएगा।
नोटिस में आगे लिखा है, “अनंतिम परिणाम केवल सांकेतिक है और इसमें परिवर्तन हो सकता है। अभ्यर्थी अनंतिम परिणाम में आवंटित सीट पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं कर सकते हैं और अनंतिम परिणाम को न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है।” नोटिस में आगे लिखा है, “अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद और एमसीसी वेबसाइट से आवंटन पत्र डाउनलोड करने के बाद ही आवंटित कॉलेज/संस्थान से संपर्क करें।”
कैसे करें चेक
नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध NEET UG काउंसलिंग 2025 सीट आवंटन परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवार एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और आपका सीट आवंटन परिणाम प्रदर्शित होगा।
- इसके बाद परिणाम देखें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।