महाराष्ट्र में CM के नाम का ऐलान नहीं, लेकिन शपथ की तारीख आ गई, PM मोदी भी होंगे शामिल!
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद से सरकार गठन को लेकर जारी उठापटक अब समाप्त होती दिख रही है. हालांकि अभी तक सीएम के नाम का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई. असल में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. राज्य बीजेपी इकाई ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह समारोह शाम 5 बजे शुरू होगा. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं.
असल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा, “महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में होगा.” बावनकुले ने इस अवसर को ऐतिहासिक करार देते हुए सभी समर्थकों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की.
महायुति सरकार के मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी तस्वीर साफ नहीं है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस इस दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं, जबकि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी अहम भूमिकाओं में रहेंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक 2 दिसंबर को होगी, जिसमें नेता चुने जाने की उम्मीद है.
सरकार गठन को लेकर अंतिम निर्णय से पहले महायुति के शीर्ष नेताओं की बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर को भी एक निर्णायक बैठक हो सकती है. इस बीच शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजेपी नेतृत्व के फैसले का समर्थन करेंगे.