मनोरंजन

नए साल से पहले किरण राव ने किराए पर चढ़ाया फ्लैट, हर महीने मिलेगा इतना किराया!

आमिर खान की एक्स वाइफ और फेमस डायरेक्टर किरण राव ने नया साल शुरू होने से पहले बड़ा फैसला लिया है. इन्होंने अपने एक घर को किराए पर चढ़ा दिया है. इस घर में रहने के लिए किरण इतनी मोटी रकम वसूल रही हैं जिसे सुनकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किरण का ये फ्लैट बांद्रा पाली हिल के आनंद में हैं. डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इस घर में रहने के लिए पहले साल किराएदार किरण को 6.5 लाख देगा. दूसरे साल 6.82 लाख और तीसरे साल किराया 7.16 लाख हो जाएगा. वहीं चौथे साल में ये किराया बढ़कर 7.52 लाख और पांचवें साल में किराया 7.90 लाख हो जाएगा.

किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ 97वें अकादमी अवार्ड में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शामिल हो गई है. इस फिल्म को किरण राव ने डायरेक्ट किया है. साथ ही एक्स पति के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की कहानी दो गांव की लड़कियों के इर्द गिर्द घूमती है. जिनके दूल्हे बदल जाते हैं. ये दो लड़कियां नितांशी गोयल और प्रतिभा हैं. इस फिल्म में इन दोनों ने फूल और जया का रोल निभाया था. इसके साथ ही फिल्म में स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम हैं.

Related Articles

Back to top button