Khan Sir Reception: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल? जिसने खान सर की रिसेप्शन पार्टी में लूटी लाइमलाइट

Khan Sir Reception Mystery Girl Shalini Tomar: खान सर की रिसेप्शन पार्टी के फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में खान सर अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर एंट्री करते दिख रहे हैं। पटना के शगुना मोड़ के एक बैंक्वेट हॉल में हुए पार्टी फंक्शन में एक और नाम ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह नाम था शालिनी तोमर का। अपनी खूबसूरती, शायरी और स्टाइलिश अंदाज़ से शालिनी ने महफिल में चार चांद लगा दिए। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।
काला चश्मा पहने शालिनी जब स्टेज पर पहुंचीं तो हर कोई उनकी ओर खिंचता चला गया। खास बात ये रही कि उन्होंने खान सर पर लिखी शायरी सुनाई, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। पार्टी में मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गईं शालिनी तोमर। यहां तक कि खान सर की दुल्हन के बाद अगर किसी की सबसे ज़्यादा चर्चा हुई तो वो थीं शालिनी तोमर।
दिल्ली की रहने वाली शालिनी पिछले 9 सालों से इवेंट होस्टिंग कर रही हैं। वो एक प्रोफेशनल एंकर होने के साथ-साथ सिंगर, रैपर और गीतकार भी हैं। देशभर में अलग-अलग जगहों पर इवेंट्स को होस्ट करने वाली शालिनी का कहना है कि खान सर की रिसेप्शन पार्टी उनके करियर का सबसे बड़ा और यादगार इवेंट रहा। शालिनी ने कहा, “यह पहला ऐसा इवेंट था जहां मैंने देखा कि लोग सिर्फ गले मिलने या हाथ मिलाने नहीं, बल्कि खान सर के पैर छूने आ रहे थे। यहां लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं और ये देख कर मैं पूरी तरह से हैरान रह गई।”
खान सर की रिसेप्शन पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जहां आमतौर पर उनकी रील्स पर लाखों व्यूज़ आते हैं, वहीं इस रिसेप्शन से जुड़ी क्लिप्स ने 10 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शालिनी का शायराना अंदाज़, आत्मविश्वास और उनका ग्रेस, इन सभी ने खान सर की रिसेप्शन पार्टी को एक यादगार शाम में तब्दील कर दिया और उन्हें खुद एक इंटरनेट सेंसेशन बना दिया।
खान सर ने पटना के शगुना मोड़ के एक बैंक्वेट हॉल में रिसेप्शन पार्टी दी थी। सोमवार देर रात खान सर की शादी सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करती रही। वहीं रिसेप्शन समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और राज्य सरकार के कई मंत्री व व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने Khan Sir को इस नए सफर की शुभकामनाएं दीं।