किस शहर में कितने बजे दिखेगा चांद? देखें सिटी वाइज चंद्रोदय समय?

करवा चौथ के दिन सबसे अहम काम होता है चांद का इंतजार करना. क्योंकि करवा चौथ का निर्जला व्रत रात को चांद का दीदार करने के बाद ही खोलते हैा. जानिए देश के प्रमुख शहरों में आज चांद कब निकलेगा.
सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ व्रत का इंतजार रहता है, जिसमें वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत करती हैं. आज 20 अक्टूबर को सुबह सरगी खाकर करवा चौथ व्रत शुरू हो चुका है. अब सज-संवरकर महिलाएं पूजा-पाठ करके चांद का इंतजार करेंगी. शाम के समय चंद्रमा को जल देने के बाद ही वे व्रत खुलेंगी. कई बार चांद नजर ना आने की स्थिति में इंतजार काफी लंबा हो जाता है. यही वजह है कि करवा चौथ का व्रत सबसे कठिन माने गए व्रत में से एक है.
पति-पत्नी के प्रेम और अटूट रिश्ते के प्रतीक करवा चौथ के व्रत के दिन भगवान गणेश, भगवान शिव और गौरी मां की पूजा की जाती है. पूजा में करवा का बड़ा महत्व है. इस साल करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 45 मिनट से लेकर शाम को 7 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. वहीं चंद्रोदय शाम 7 बजकर 55 मिनट पर होगा. लेकिन अलग-अलग शहरों में चंद्रोदय समय में कुछ अंतर रहेगा.
करवा चौथ का चांद कब निकलेगा?
शहर समय
दिल्ली रात 07:53
नोएडा रात 07:52
मुंबई रात 08:36
कोलकाता रात 07:22
चंडीगढ़ रात 07:48
पंजाब रात 07:48
जम्मू रात 07:52
लुधियाना रात 07:52
देहरादून रात 07:24
शिमला रात 07:47
पटना रात 07:29
लखनऊ रात 07:42
कानपुर रात 07:47
प्रयागराज रात 07:42
इंदौर रात 08:15
भोपाल रात 08:07
अहमदाबाद रात 08:27
चेन्नई रात 08:18
बंगलूरू रात 08:30
जयपुर रात 08:05
रायपुर रात 07:43
I am really impressed together with your writing talents and also with the layout for your weblog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice high quality writing, it’s uncommon to see a great blog like this one today!