मनोरंजन

फिल्म राजी के बाद नहीं मिला कोई काम, हो गया परेशान- जयदीप अहलावत ने किया खुलासा!

Jaideep Ahlawat: एक्टर जयदीप अहलावत इन दिनों काफी बड़ें-बड़ें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ काम करते हुए नजर आ रहे है. उनकी एक्टिंग के लाखों लोग फैन बन गए है. अपनी फैन फोलॉइंग बढ़ाने का क्रेडिट किसी और को नहीं बल्कि उनकी कड़ी मेहनत को जाता है. अब तक उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन एक फिल्म ने उनका करियर ही बदल दिया और हर किसी की जुबां पर उनका नाम आ गया. हर कोई उनसे केवल पुलिस वाले का रोल करवाना चाहता है.

साल 2018 में आई आलिया भट्ट और मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ जयदीप के लिए काफी अच्छी साबित हुई है. इस फिल्म में जयदीप ने एक जासूसी ट्रेनिंग के हेड का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया. उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स ने काफी सराहा भी था.

इतनी तारीफ मिलने के बाद भी राजी फिल्म के बाद एक्टर जयदीप को काम नहीं मिल रहा था. जिसके वजह से वे काफी परेशान हो गए और सोचने लगे कि आखिर ऐसी क्या गलती हुई? सभी लोग इस रोल की तारीफ कर रहे हैं और हर कोई रोल की बात कर रहा फिर भी नए ऑफर नहीं मिल रहे.

खुलासा करते हुए जयदीप ने बताया कि राजी के बाद उन्हें फिल्म तो मिल रही थी लेकिन सभी की स्क्रिप्ट एक जैसी थी. सब मुझे केवल रॉ एजेंट के ऑफिसर, इंटेलिजेंस ब्यूरो ही बनाना चाहते थे. उस वक्त मुझे वैसा रोल नहीं करना था क्योंकि मैंने उसी वक्त रॉ एजेंट का रोल किया था.

एक्टर जयदीप ने आगे बताया कि उस वक्त लोग मुझे मिर्जापुर और पाताल लोक जैसी मिक्स वेब सीरीज बनाने का लालच देकर पुलिस ऑफिसर का रोल ऑफर करते थे. पाताल लोक के बाद उन्हें कई ज्यादा पुलिस के ऑफिसर जैसे रोल करने के ऑफर आए थे. उस वक्त मैं सभी ये यही कहता था कि क्या आखिर ये है क्या? हालांकि उस वक्त सभी को बस वही चाहिए था.

Related Articles

Back to top button