देशप्रमुख समाचार

Aaj Ka Mausam 23 August 2025: पिछले 24 घंटे से बरस रहे बदरा.. कई राज्यों में मूसलाधार बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam 23 August 2025: राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।

Aaj Ka Mausam 23 August 2025: नई दिल्लीः राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। राजस्थान के कोटा में तो राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की मदद लेनी पड़ी। मौसम विभाग ने आज भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश का पुर्वानुमान है। शनिवार को दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

राजस्थान में शनिवार को मूसलाधार बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने 10 जिलों में भारी बारिश होने का ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है। बारिश के कारण बारां, झालावाड़, कोटा और बूंदी के स्कूलों में शनिवार को छुट्टी घोषित की गई है। शुक्रवार को हुई बारिश में सवाई माधोपुर, टोंक, कोटा और भीलवाड़ा जिलों में कई इलाके जलमग्न हो गए।

बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और बंगाल का मौसम

मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में मुसलाधार बारिश की चेतावनी जारी है। कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा भी हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब का मौसम

दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में 23-27 अगस्त तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार को बारिश की संभावना है। 23-25 अगस्त के दौरान उत्तर प्रदेश, 23-26 अगस्त के दौरान पंजाब और हरियाणा में बारिश होगी। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने शनिवार के लिए न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है और अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है।

पहाड़ी राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में शनिवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

गुजरात और महाराष्ट्र का मौसम

23 अगस्त को उत्तरी गुजरात में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। 25 अगस्त से गुजरात में बहुत भारी वर्षा का एक नया दौर होने वाला है। यानी 25 अगस्त गुजरात के लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है। वहीं,  25 अगस्त को कोंकण में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। 26 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र में और 26-28 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा में और 27 और 28 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में तेज बारिश होगी।

Related Articles

Back to top button