प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

IPS officers Transferred: IPS अफसरों का हुआ तबादला, बदले गए इन जिलों के SP, आदेश जारी

IPS officers Transferred: मध्य प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

IPS officers Transferred: भोपाल। मध्य प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रदेश के 9 भारतीय पुलिस सेवा के अफसर इधर से उधर किए गए है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आइए जानते है किसे कहां का जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, मंदसौर और नसिंहपुर के एसपी को बदला गया है। ऋषिकेश मीना को नरसिंहपुर और विनोद कुमार मीना को मंदसौर जिले का SP बनाया गया है। जितेंद्र सिंह पंवार को DCP ट्रैफिक भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मयूर खण्डेलवाल को भोपाल ज़ोन-4 का DCP बनाया गया है।

नरसिंहपुर SP रहीं मृगाखी डेका को AIG के पद पर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। आनंद कलादगी को DCP जोन 4 इंदौर और IPS अभिषेक रंजन को एडिशनल SP उज्जैन की कमान सौंपी गई।

Related Articles

Back to top button