रियान पराग से छिन जाएगी कप्तानी, फिट हो गया राजस्थान रॉयल्स का ‘बाहुबली’, संभालेगा टीम की कमान!

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2025 के बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है. उसके नियमित कप्तान संजू सैमसन अब पूरी तरह फिट हो गए. वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में कार्यवाहक कप्तान की भूमिका निभाने वाले रियान पराग अब सिर्फ बतौर प्लेयर ही मैचों में खेलेंगे. उनसे कप्तानी वापस ले ली जाएगी.
सैमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है. इससे वह राजस्थान के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में खेली गई टी20 सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन के दाहिने हाथ की बीच की उंगली पर चोट लग गई थी जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. सैमसन बड़ी पारी खेलने के बाद अपनी बाजुओं को दिखाने के लिए मशहूर हैं. इस कारण उन्हें ‘बाहुबली’ भी कहा जाता है.
राजस्थान रॉयल्स ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है. वह टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.”
सैमसन राजस्थान के आईपीएल में पहले तीन मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे तथा रियान पराग ने उनकी जगह कप्तानी का दायित्व संभाला था. राजस्थान को पहले तीन मैच में से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वह अब अगले मुकाबले में 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगा.