देश

ट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए भारत ने बना लिया मास्टरप्लान.. काम हो गया शुरू!

India US trade deal: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार विवाद को सुलझाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए भारी टैरिफ के जवाब में भारत ने ठोस रणनीति बनाते हुए एक अंतरिम व्यापार समझौते बीटीए की दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया है. आने वाले 90 दिनों में दोनों देशों के बीच इस समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच 90 दिन में एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि यह तभी संभव होगा जब यह समझौता दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद साबित हो. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों ने इस बातचीत के नियम और शर्तें पहले ही तय कर ली हैं और शुरुआती बिंदुओं को लेकर सहमति बन चुकी है.

भारत और अमेरिका ने अपने द्विपक्षीय व्यापार को मौजूदा 191 अरब डॉलर से बढ़ाकर 2030 तक 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को पाने के लिए सितंबर-अक्टूबर 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना है. अधिकारी के मुताबिक 90 दिन में सब कुछ संभव है. बशर्ते दोनों पक्षों को इसका समान लाभ हो.”

इस कड़ी में सबसे बड़ी राहत अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26% अतिरिक्त टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालना है. हालांकि 10% मूल शुल्क अभी भी लागू रहेगा. 2 अप्रैल को ये शुल्क घोषित हुए थे लेकिन 9 अप्रैल को अमेरिकी प्रशासन ने इसे 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस विषय पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत लगातार जारी है, लेकिन भारत कभी भी दबाव में कोई फैसला नहीं करता. एजेंसी इनपुट

Related Articles

Back to top button