प्रमुख समाचारविश्‍व

India on Pakistan: भारत ने UN में पाकिस्तान को फिर धोया, कहा- “अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली..”

India on Pakistan: भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी।

India on Pakistan: न्यूयॉर्क: भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। यूएन में भारत ने पाकिस्तान की जमकर आलोचना की और आरोप लगाया कि इस्लामाबाद अपने ही लोगों पर बमबारी कर रहा है और नई दिल्ली पर निराधार आरोप लगाने के लिए मंच का दुरुपयोग कर रहा है।

क्यों आई भारत की ये प्रतिक्रिया?

भारत की यह प्रतिक्रिया उन रिपोर्टों के बाद आई, जिनमें ये बताया गया था कि पाकिस्तानी वायु सेना ने खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस क्षेत्र से प्रसारित हो रहे वीडियो में तबाही के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जहां सड़कें मलबे से पटी हुई हैं, वाहन जले हुए हैं और ढही हुई इमारतों से शव बरामद हो रहे हैं।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को धोया

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) सत्र के एजेंडा आइटम 4 के दौरान बोलते हुए, 2012 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी, भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा, “इस दृष्टिकोण के विपरीत एक प्रतिनिधिमंडल इस मंच का दुरुपयोग भारत के खिलाफ निराधार और भड़काऊ बयानों से करता रहता है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे क्षेत्र पर लालच करने के बजाय, उन्हें अपने अवैध कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए और जीवन रक्षक प्रणाली पर निर्भर अर्थव्यवस्था, सैन्य प्रभुत्व से दबाई गई राजनीति और उत्पीड़न से दागदार मानवाधिकार रिकॉर्ड को बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, शायद तब जब उन्हें आतंकवाद का निर्यात करने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देने और अपने ही लोगों पर बमबारी करने से फुर्सत मिले।”

खैबर पख्तूनख्वा में हुआ क्या था?

दरअसल सोमवार को पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की तिराह घाटी में विस्फोट होने से करीब 24 लोगों की मौत की खबर सामने आई, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इस मामले को लेकर कहा ये जा रहा है कि ये धमाका पाकिस्तानी तालिबान लड़ाकों द्वारा रखे गए बम बनाने के सामान से हुआ। हालांकि, अन्य रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के विमानों ने हवाई हमले किए, जिसमें ये मौतें हुईं।

Related Articles

Back to top button