खेलप्रमुख समाचार

IND Vs PAK: भारत और पाकिस्तान की फाइनल में टक्कर, जानें क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े

India vs Pakistan Final Match: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा। फाइनल में दोनों टीमें आमने सामने होने जा रही हैं।

India vs Pakistan Final Match: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ ही देर बाद शुरू होगा। फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होने जा रही हैं। जहां एक ओर टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है, वहीं पाकिस्तान को दो बार भारत ने ही धूल चटाई है। शाम को साढ़े सात बजे इस मैच का टॉस होगा और ठीक आठ बजे पहली बॉल डाली जाएगी।

टीम इंडिया ने अब तक खेले हैं 11 एशिया कप फाइनल

पहले बार टीम इंडिया की करते हैं। भारतीय टीम ने अब तक 11 बार एशिया कप फाइनल खेला है। अब जब भारतीय टीम साढ़े सात बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मैदान में उतरेगी तो ये 12वां मौका होगा, जब टीम फाइनल में नजर आएगी। इन 11 बार में से भारतीय टीम ने आठ बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। केवल तीन ही बार ऐसा हुआ, जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना  पड़ा है और रनरअप बनकर ही संतोष करना पड़ा है। मजे की बात ये भी है कि इन तीनों ही बार श्रीलंका ने ही भारतीय टीम को हराया है। इस बार श्रीलंकाई टीम फाइनल में नहीं पहुंची है।

पाकिस्तान टीम के आंकड़े काफी खराब

अब बात करते हैं पाकिस्तान की। पाकिस्तानी टीम इसे मैच से पहले तक पांच बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इसमें से टीम को दो बार जीत मिली है और तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। यानी पाकिस्तानी टीम भारत से बहुत कम बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और जब पहुंची भी है तो जीत का प्रतिशत कम है। ऐसे में इस बार जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होगा तो भारतीय टीम के पास जरूर बढ़त होगी। देखना होगा इस बार दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल टक्कर

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक किसी भी टूर्नामेंट में कुल 12 बार आमना सामना हुआ है। इसमें से पाकिस्तानी टीम आठ बार जीती है और चार बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की है। आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला हुआ था, तब पाकिस्तान की टीम 180 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी।

भारतीय टीम का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हसन अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, हसन नवाज, सुफियान मुकीम।

Related Articles

Back to top button