खेलप्रमुख समाचार

India vs New Zealand, 1st Test: 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत में जीता टेस्ट, 8 विकेट से हराकर रचा इतिहास

IND vs NZ 1st Test Day 5: बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट दिया था. कीवी टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में रचिन रवींद्र ने कमाल किया और 134 रन बनाए थे. बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में केवल 46 रन बनाकर आउट हो गई थी. .

IND vs NZ 1st Test Day 4 LIVE : बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के पहले मुकाबले के चौथे दिन  भारत को केएल राहुल के रूप में छठा झटका लगा है. केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए हैं. केएल राहुल के विकेट के साथ ही चाय भी ऐलान हुआ. भारत ने आखिरी के तीन विकेट जल्दी गंवाए हैं. भारत के पास अभी 82 रनों की बढ़त है. भारत को इससे पहले ऋषभ पंत के रूप में पांचवां झटका लगा है. ऋषभ पंत 1 रन से शतक से चूक गए और 99 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और पांच छक्के लगाए. इससे पहले टीम इंडिया को चौथा झटका सरफराज खान के रूप में लगा. 26 वर्षीय बल्लेबाज चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 195 गेंद में 150 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बने हैं. उनका शानदार कैच एजाज पटेल ने पकड़ा. तीसरे दिन स्टंप्स तक भारतीय टीम 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाने में कामयाब हुई थी. दिन के खेल खत्म होने से ठीक पहले विराट कोहली (70) रन बनाकर आउट हो गए थे. कोहली और सरफऱाज ने तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी करके भारत के लिए उम्मीद जगाई थी लेकिन किस्मत ने विराट को आखिरी समय में धोखा दे दिया. बता दें न्यूजीलैंड ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 356 रन की लीड बनाई थी. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत, न्यूजीलैंड से अभी भी 125 रन पीछे है.

IND vs NZ 1st Test Day 4 Weather: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगुलरु में खेला जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान टीम इंडिया बेहद खराब स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि अभी मैच के तीन दिन ही पूरे हुए हैं। इस मुकाबले का पहला दिन बारिश के कारण रद्द हो गया था। मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन की खेल हो सका है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच के दूसरे दिन टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

टीम इंडिया अभी भी 125 रन पीछे

इसके बाद भारतीय टीम सिर्फ 46 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद कीवी टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उन्होंने 402 रन बनाए। अभी टीम इंडिया फिर से बल्लेबाजी कर रही है और उन्होंने तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए हैं। अभी भी भारतीय टीम इस मैच में 125 रनों से पीछे चल रही है। टीम इंडिया इस मुकाबले के चौथे दिन अपनी स्थिति को और भी अच्छा करना चाहेगी। ऐसे में आइए चौथे दिन के पूरे मौसम के अपडेट के बारे में आपको बताते हैं। जोकि भारतीय टीम के लिए सही नहीं है।

कैसा रहेगा चौथे दिन मौसम का हाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले के चौथे दिन के मौसम के बारे में बताए तो इस दिन बारिश होने की संभावना सिर्फ 25% है। जोकि टीम इंडिया के लिए नुकसान जैसा है। इस मैच में बारिश ने पहले ही भारतीय टीम का खेल खराब कर दिया है और अब बारिश नहीं आती है तो न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा फायदा होगा। टीम इंडिया अभी भी इस मैच में अच्छी स्थिति में नहीं पहुंची है। भारतीय टीम की कोशिश इस मैच में ड्रॉ करवाना की होगा। ऐसे में बारिश आएगी तो यह टीम इंडिया के लिए मददगार होगा। ताकि मैच के 5वें दिन भारतीय टीम को मुकाबला ड्रॉ करवने में थोड़ी मदद मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button