IND Vs AUS: कब होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मुकाबला? यहां देखें टाइमिंग और पूरी जानकारी
India vs Australia 2nd T20I Match: अब सीरीज के अगले मैच की बात की जाए तो ये 31 अक्टूबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
India vs Australia 2nd T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज का पहला मुकाबला तो बारिश के कारण धुल गया, लेकिन अब दूसरे मैच की तैयारी शुरू हो चुकी है। पहले मैच में दस ओवर का भी खेल नहीं हो पाया और उसे रद कर दिया गय। इस बीच अब दूसरे मैच की बारी है, जिसमें ज्यादा वक्त नहीं है। मैच कब और कहां होगा, ये बात जान लीजिए, साथ ही मैच की टाइमिंग भी नोट कर लीजिए, ताकि कहीं मैच आपसे छूट न जाए।
पहले मैच में भारत की बेहतरीन बल्लेबाजी
टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला गया था, जो अधूरा रह गया था। मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। जब मैच को रद घोषित किया गया, तब तक भारत ने 9.4 ओवर में 97 रन बना लिए थे। एक वक्त तो पांच ओवर के बाद ही बारिश आ गई। कुछ देर बार बारिश रुकी और मैच फिर से शुरू हुआ तो इसे 18 ओवर का कर दिया गया, लेकिन इसके बाद जब फिर बारिश आई तो फिर इसे नहीं कराने का फैसला लिया गया। अभिषेक शर्मा 14 बॉल पर 19 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल ने 20 बॉल पर 37 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 बॉल पर 39 रनों की तेज पारी खेली। वैसे मैच तो पूरा नहीं हो पाया, लेकिन इतना जरूर अच्छा रहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फार्म में वापसी करते हुए नजर आ रहे हैं।
31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा मुकाबला
अब सीरीज के अगले मैच की बात की जाए तो ये 31 अक्टूबर यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मैच शुरू होने के वक्त की बात की जाए तो ये भारतीय समय अनुसार ये 1 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। यानी पौने दो बजे से मैच शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा। मैच दिन में शुरू होकर शाम तक चलेगा, इसलिए इसके वक्त का खास ख्याल रखें, ताकि कहीं मुकाबला आपसे छूट न जाए।
मुकाबला कड़ाकेदार रहने की पूरी उम्मीद
पहले मैच के बाद भी अभी तक दोनों टीमें बराबरी पर हैं। अब चार मैच बाकी हैं। ऐसे में अगला मैच जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए सीरीज जीत की संभावना काफी ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश होगी कि अगला मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली जाए। कुल मिलाकर जो रोमांच पहले मैच में नहीं आ पाया था, उम्मीद है कि दूसरे मैच में जरूर देखने के लिए मिलेगा।



