खेलप्रमुख समाचार

IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी, कर दी चौकों और छक्कों की बरसात

IND Vs AUS Under-19: 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 70 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली है।

IND Vs AUS Under-19: भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के बीच में खेली जा रही तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया था, वहीं इस यूथ वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जिसमें उम्मीद के अनुसार टीम इंडिया के 14 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 70 रनों की तूफानी पारी देखने को मिली है, जिसमें उन्होंने कुल 11 चौके-छक्के लगाए। इस दौरे के शुरू होने से पहले ही वैभव सूर्यवंशी को लेकर लगातार चर्चा देखने को मिल रही थी, जिसमें दूसरे वनडे मैच में उनके बल्ले का कमाल भी फैंस को देखने को मिल गया।

वैभव ने शुरू में संभलकर खेला, फिर लगाए बड़े शॉट

भारतीय अंडर-19 टीम की दूसरे यूथ वनडे मैच में शुरुआत बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रही, जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में गंवा दिया। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विहान मल्होत्रा ने वैभव सूर्यवंशी का बखूबी साथ देते हुए शुरू में संभलकर बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर्स का खेल खत्म होने पर सिर्फ 39 रन बनाए थे। वैभव सूर्यवंशी ने यहां से स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालते हुए बड़े शॉट खेलना शुरू किया, जिसमें उन्होंने अपनी फिफ्टी सिर्फ 54 गेंदों में पूरी कर ली।

वैभव सूर्यवंशी अपनी इस पारी को शतक में बदलने में कामयाब नहीं हो सके लेकिन उनके बल्ले से 68 गेंदों में 70 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें उनका विकेट भारतीय मूल के खिलाड़ी यश देशमुख ने हासिल किया। वैभव ने अपनी इस पारी के दौरान कुल छह छक्के और पांच चौके लगाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 102.94 का रहा।

पहले मैच में वैभव ने खेली थी 38 रनों की पारी

इस यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 38 रनों की पारी देखने को मिली थी, जिसमें उन्होंने शुरुआत तो काफी तेज की थी, लेकिन इसे बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं हो सके थे। वैभव के बल्ले से उनकी इस पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का देखने को मिला था। वहीं भारतीय अंडर-19 टीम ने 226 रनों के टारगेट को सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 30.3 ओवर्स में हासिल कर लिया था।

Related Articles

Back to top button