खेलप्रमुख समाचार

IND Vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराया, अक्षर पटेल बने मैच के हीरो, 2-1 से बनाई बढ़त

IND Vs AUS 4th T20 Match: भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से परास्त कर बड़ी जीत दर्ज की

IND Vs AUS 4th T20 Match: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से परास्त कर बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त ले ली है। अब आखिरी मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा करने के लिए एक कदम दूर है।

बता दें कि टॉस हारते हुए टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली। वहीं अभिषेक शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। इसके अतिरिक्त अक्षर पटेल ने पहले कुछ ताबड़तोड़ रन बल्ले से बनाए फिर गेंदबाजी से अपना कमाल दिखाया। अक्षर ने 11 गेंदों मे 21 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल है।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिखाया दम

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल ने बल्ले से रन तो बनाए ही फिर उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया। अक्षर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट भी चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच मिला। इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर ने इस मैच में गर्दा उड़ा दिया। उन्होंने 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके बाद शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए और अर्शदीप, बुमराह, वरुण को 1 विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिर हुए फ्लॉप

टीम इंडिया के 167 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआत के 4 ओवरों में बिना विकेट गवाए अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके एक के बाद एक विकेट गिरने लगे। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 98 रन के भीतर पवेलियन लौट चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.2 ओवर में 119 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा स्कोर कप्तान मिचेल मार्श ने बनाया। उन्होंने 30 रनों की पारी खेली। अन्य दूसरा खिलाड़ी टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने टिक न सका और 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, जोश फिलिप, तनवीर सांघा और महली बियर्डमैन

भारत टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा

Related Articles

Back to top button