देशधर्म

‘भविष्य में सावधान रहूंगा’, KRK ने CM योगी से क्यों मांगी माफी? जानें पूरा मामला

फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी KRK ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोशल मीडिया पर किए गए अपने फेक पोस्ट को लेकर माफी मांग ली है।

KRK apologizes to CM Yogi: नई दिल्ली। फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी KRK ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोशल मीडिया पर किए गए अपने फेक पोस्ट को लेकर माफी मांग ली है। सीएम योगी से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए KRK ने फर्जी पोस्ट को भी अपने X अकाउंट से डिलीट कर दिया है। KRK ने सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर किया था।

फेक पोस्ट पर फंसा KRK

लखनऊ पुलिस के FIR दर्ज करने के बाद KRK ने पोस्ट हटाकर माफी मांग ली है। KRK ने CM योगी और UP पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, ”मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से माफी मांगता हूं। जब मुझे पता चला कि ये खबर फर्जी है तो मैंने तुरंत इसे हटाया। भविष्य में मैं बहुत सावधान रहूंगा।” केआरके ने अपने पोस्‍ट में यूपी सरकार और यूपी पुलिस को भी टैग किया है।

KRK ने क्या पोस्ट किया था?

बता दें कि केआरके ने जिस बयान को अपने X अकाउंट पर शेयर किया था, उसे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कभी दिया ही नहीं था। उसका पोस्ट किया गया स्क्रीनशॉट पूरी तरह नकली था। केआरके ने पोस्‍ट में लिखा था, ‘सर जी, आपको कोई भी वोट नहीं देगा, तब भी आप जीतोगे, ये तो सब जानते हैं। @ECISVEEP Zindabad।’ इसके साथ उसने सीएम योगी की फोटो लगाकर एक न्यूज पेपर का स्क्रीन शॉट लगाया था जिस पर लिखा था, ”हमें मुस्लिम दलित, यादव वोट नहीं भी मिलेगा तब भी हम सरकार बना लेंगे।” केआरके ने अपने पोस्ट में चुनाव आयोग पर भी तंज कसा था।

FIR के बाद डिलीट किया फेक पोस्ट

इसके बाद लखनऊ के नरही क्षेत्र के राजकुमार तिवारी ने इस पोस्ट की शिकायत पुलिस से की थी। उनका कहना था कि इस फर्जी पोस्ट से हिंदू समाज में गुस्सा है और यह सरकार की छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश है। राजकुमार तिवारी ने अपनी शिकायत में लिखा था, ”मैंने अपने मोहल्‍ले में किसी के मोबाइल पर एक ट्वीट देखा जो KRK एक्स (ट्विटर) हैंडल @kamaalrkhan के हैंडल से पोस्‍ट किया गया है। आदरणीय महाराज जी की फोटो लगाकर झूठा व फर्जी कथन अंकित करके एक बड़े न्यूज पेपर के नाम का स्क्रीनशॉट लेकर फेक नरेटिव चलाकर सोशल मीडिया पर छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है जो कि जो कि बहुत निंदनीय है। हमारे हिन्दू समाज में इस प्रकार के झूठे तथ्यों पर आधारित पोस्ट देखकर अक्रोश व्याप्त है।”

शिकायत मिलते ही हजरतगंज कोतवाली ने IT Act और समाज में नफरत फैलाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल साइबर सेल इस बात की भी जांच कर रही है कि यह फर्जी फोटो कहां बनाया गया था।

 

Related Articles

Back to top button