कितना था बाप-दादा के समय सोने का भाव? अभी 100000 रुपये में मिल रहा सिर्फ 10 ग्राम!

Gold Price : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा न्यू टैरिफ पॉलिसी के ऐलान के बाद से ही सोने की कीमतों में तेजी जारी है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई. विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतों में अभी तेजी जारी रहेगी. मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश ने कहा है कि गोल्ड की कीमत करीब 38 प्रतिशत तक और बढ़ सकती है.
यानी आज 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 1 लाख रुपये के आसपास है. लेकिन यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि इसी सोने की कीमत कभी सिर्फ 99 रुपये थी. मतलब 74 सालों में सोने की कीमतों में 750 गुना बढ़ोतरी हो चुकी है.
आज से लगभग 75 साल पहले यानी साल 1950 में अगर किसी ने सिर्फ 1,000 रुपये का सोना खरीदा होता, तो आज उसकी कीमत 7.5 लाख रुपये से ज्यादा होती. आज हम आपको बताएंगे कि कब-कब और किस रफ्तार से सोने की कीमत में बढ़ोतरी आई.
अगर 1950 में किसी ने 1,000 रुपये का सोना खरीदा होता, तो आज उसकी वैल्यू होती 7.5 लाख रुपये से ज्यादा होती. रिटर्न के नजरिए से देखा जाए तो 1950-2023 तक सोने ने चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के मामले में 9.18% रिटर्न दिया. जबकि 1960 से 2023 तक इसने 10.51% का रिटर्न दिया. वहीं, 1970 से 2023 के बीच रिटर्न 11.55% CAGR पर था. लेटेस्ट में 2000-2023 तक सोने के निवेश पर यह रिटर्न 12.05% था.
साल 1950 में 10 ग्राम सोने की कीमतें 99 रुपये थी. 1960 में 10 ग्राम सोने की कीमतें 111 रुपये थी. 1970 में इतने ही सोने की कीमत 184 रुपये थी. 1980 में सोना का भाव 1000 के पार पहुंचा. 1990 में 10 ग्राम सोने की कीमत 3200 तो 1995 में यह कीमत 4680 रुपये थी.
आज से 25 साल पहले यानी 2000 में 10 ग्राम सोने की कीमत सिर्फ 4400 रुपये थी. जबकि 2005 में 7000 रुपये और 2010 में 18500 रुपये थी. साल 2020 में कोविड-19 के दौरान सोना का भाव काफी तेजी से बढ़ा और 10 ग्राम सोने की कीमत 49000 रुपये से अधिक हो गया. 2023 में यह भाव 65,500 रुपये से अधिक हो गया और 2024 में 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया.