Uncategorized

Gold-Silver Rate Today: सोना हो गया महंगा, चांदी ने भी मारी उछाल, जानें 3 दिसंबर का ताजा भाव

सोना 128,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 786 रुपये (0.62%) की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा, जो निवेशकों की मजबूत खरीदारी का संकेत है।

Gold-Silver Rate Today 03 December: आज एमसीएक्स बुलियन मार्केट में मजबूती दिखी। सोना 128,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और 786 रुपये (0.62%) की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा, जो निवेशकों की मजबूत खरीदारी का संकेत है। वहीं चांदी में और ज्यादा जोरदार उछाल देखने को मिला। चांदी 179,941 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली और 3,355 रुपये (1.9%) की बड़ी तेजी दर्ज की, जो इसके लाइफटाइम हाई स्तर के बेहद करीब है।

कल सोना हुआ था सस्ता

सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे थे, तो आपके लिए थोड़ी राहत की खबर है, लेकिन चांदी खरीदारों को झटका लगा है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की चमक फीकी पड़ गई है, जबकि चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि मंगलवार को सोने का भाव 1,670 रुपये लुढक गया है। इस गिरावट के साथ सोने की कीमत अब 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। इससे पहले के कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,33,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

क्यों आई सोने में गिरावट?

सोने की कीमतों में आई इस गिरावट के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार का बड़ा हाथ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि पिछले सत्र में कीमतें कई सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थीं। इसके बाद कारोबारियों ने मुनाफा कमाने के लिए बिकवाली शुरू कर दी, जिसे मुनाफावसूली कहा जाता है। इसी वजह से मंगलवार को सोने के भाव नीचे आ गए। इसके अलावा बाजार के जानकार इस सप्ताह के अंत में अमेरिका से आने वाले आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं। इन आंकड़ों से पहले व्यापारियों ने सतर्क रुख अपनाया हुआ है, जिसका असर सोने की कीमतों पर दिखा है।

चांदी में लगातार छठे दिन उछाल

जहाँ एक तरफ सोना सस्ता हुआ है, वहीं दूसरी तरफ चांदी ने अपनी चमक और बढ़ा दी है। चांदी में लगातार छठे दिन तेजी का दौर जारी है। मंगलवार को चांदी की कीमत में 4,360 रुपये की भारी बढोतरी दर्ज की गई। इस उछाल के साथ चांदी का भाव 1,81,360 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को चांदी 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की बढ़ती मांग और औद्योगिक उपयोग के कारण इसकी कीमतों में यह तेजी देखने को मिल रही है।

रुपये की कमजोरी और ग्लोबल मार्केट का हाल

मिराए एसेट शेयरखान के प्रमुख (कमोडिटी) प्रवीण सिंह का कहना है कि भले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव गिरे हों, लेकिन कमजोर भारतीय रुपये ने घरेलू बाजार में सोने को थोड़ा सहारा दिया है। व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 89.95 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है। जब रुपया कमजोर होता है तो विदेश से सोना मंगाना महंगा पड़ता है, जिससे घरेलू भाव ज्यादा नहीं गिरते। वहीं वैश्विक स्तर पर हाजिर सोना 1.07 प्रतिशत टूटकर 4,187 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी भी 1.77 प्रतिशत घटकर 56.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।

 

Related Articles

Back to top button