देशप्रमुख समाचारव्‍यापार

Gold-Silver Rate Today: 25 जनवरी का सोने-चांदी का भाव, खरीदने से पहले जान लें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Rate Today: नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार, वैश्विक तनाव और डॉलर में उतार-चढ़ाव के चलते सोने व चांदी के दामों में बदलाव का क्रम जारी है। गणतंत्र दिवस से पहले 25 जनवरी 2026 को सोना खरीदने के लिए बाजार जाने का विचार कर रहे हैं तो पहले 18, 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव जान लीजिए। शनिवार शाम (रविवार को IBJA द्वारा भाव घोषित नहीं किए जाते) को भारतीय सराफा बाजार (व्यापारियों द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार) द्वारा जारी कीमतों के अनुसार, रविवार सुबह 22 कैरेट सोने के दाम ₹1,47,050, 24 कैरेट का भाव ₹1,60,410 और 18 कैरेट सोने का रेट ₹1,20,340 चल रहे हैं। चांदी ₹3,35,000 (प्रति किग्रा) दर्ज हुई।

प्रमुख शहरों का चांदी (Silver Rate Today) का भाव

Related Articles

Back to top button