Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, यहां जानें आज के लेटेस्ट रेट
Gold-Silver Latest Price: नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सोने-चांदी ने तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब बाजार की नजर अमेरिका से आने वाले अहम डेटा पर टिकी हुई है. जिससे फेडरल रिजर्व की आगे की मौद्रिक नीति को लेकर संकेत मिलने की उम्मीद है. कमजोर डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बना रहा. निवेशकों में बेचैनी बढ़ रही है. अमेरिका से कौन सा अहम डेटा आने वाला है. इसका सोने-चांदी की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा?
सबसे पहले बात करते हैं सोने-चांदी की लेटेस्ट कीमतों के बारे में. सोने के दाम में आज यानी 15 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. सोना 0.82 फीसदी महंगा होकर 1,34,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 1.29 फीसदी महंगी होकर 1,95,715 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है.
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,320 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस साल अब तक सोने की कीमतों में करीब 64 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है. वहीं अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी चढ़कर 4,354 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आए.
साल 2025 में 57,000 रुपए तक महंगा हो गया है सोना
इस साल अब तक सोने की कीमत 57,280 रुपए बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,33,442 रुपए हो गया है. चांदी का भाव भी इस दौरान 1,06,205 रुपए बढ़ गया है. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,92,222 रुपए प्रति किलो हो गई है.
क्यों तेजी से महंगा हो रहा सोना?
गोल्ड में तेजी के 2 प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं. पहला जियोपॉलिटिकल टेंशन रूस-यूक्रेन जंग और दुनिया में तनाव बढ़ने से निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं. दूसरा रिजर्व बैंक की खरीदारी. चीन जैसे देश अपने रिजर्व बैंक में सोना भर रहे हैं, ये सालभर में 900 टन से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए दाम ऊपर जा रहे हैं.



