देशप्रमुख समाचारव्‍यापार

Gold and Silver Price: फिर गिरे सोने के दाम, चांदी में तेजी बरकरार, जानें 9 दिसंबर के लेटेस्ट रेट

Gold and Silver price today: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. 9 दिसबंर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX में सोना गिरता-चढ़ता नजर आया.

Gold and Silver price today: सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. 9 दिसबंर को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज यानी MCX में सोना गिरता-चढ़ता नजर आया. शुरुआती दौर में सोना हल्‍की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन बाद में ये 41 रुपये गिरकर 129,921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सोने में मची इस हलचल की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग माना जा रहा है.

इस बैठक के होने से पहले ही ग्लोबल मार्केट में निवेशकों ने सतर्क रुख अपना लिया है. इसी वजह से मंगलवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. हालांकि चांदी की तेजी लगातार बरकरार है. आज ये 0.50 फीसदी चढ़कर 182,650 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. यानी ये 908 रुपये महंगी हो गई.

रिटेल में कीमत

कैरेटलेन के मुताबिक 9 दिसंबर को 22 कैरेट वाला गोल्‍ड 12316 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से मिल रहा था. जबकि बुलियन वेबसाइट के मुताबिक आज सोना 40 रुपये चढ़कर 130090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा था. वहीं चांदी 1020 रुपये महंगी होकर 182,420 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

इंटरनेशनल मार्केट का हाल

घरेलू स्‍तर के अलावा इंटरनेशल मार्केट में भी सोने में गिरावट का रुख देखने को मिला. स्‍पॉट गोल्‍ड 0.06 पर्सेंट लुढ़ककर 4195 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. जानकारों के मुताबिक यूएस फेड की बैठक की वजह से गोल्‍ड पर दबाव है, लेकिन सोना अभी भी आकर्षक बना हुआ है क्योंकि इसके फंडामेंटल मजबूत हैं और दुनिया भर के सेंट्रल बैंक लगातार सोना खरीद रहे हैं.

Related Articles

Back to top button