मनोरंजन

‘कहीं किसी रोज’ का ये एक्टर याद है? 53 की उम्र में दिखते हैं डैशिंग!

Yash Tonk: ऐसे बेहद से स्टार्स हैं जो लंबे समय तक टीवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी दमदार पहचान बनाने के बाद अचानक गायब से हो गए. उन्हीं में से एक ‘कहीं किसी रोज’ जैसे टीवी शो और ‘इशक विशक’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले यश टोंक का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपने लंबे करियर में कई बड़े टीवी और फिल्मों में काम किया और अपनी शानदार पहचान बनाईं. लेकिन यश काफी लंबे समय ये टीवी की दुनिया और बड़े पर्दे से गायब हैं. इतना ही नहीं, 53 साल की उम्र में भी वो उतने ही हैंडसम नजर आते हैं.

यश टोंक, हरियाणा के हिसार से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने एक्टर हैं. इन्होंने 2001 मे टेलीकास्ट हुए टीवी शो ‘कहीं किसी रोज’ में लीड रोल निभाकर अपनी पहचान बनाई. यश अब 53 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस और लुक्स देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. हाल ही में यश को मुंबई में उनकी पत्नी और बेटी के साथ देखा गया. उनका ऑल ब्लैक लुक फैंस को काफी पसंद आया. फैंस का यही कहना है कि आज भी यश उतने ही हैंडसम नजर आते हैं.

यश की फिटनेस और स्टाइल ने फैंस को हमेशा इम्प्रेस करते रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी डैशिंग और फिटनेस से भरी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं. यश ने ‘कहीं किसी रोज’ के अलावा ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘नच बलिए 2 और 4’, ‘ध्रुव तारा’, ‘कर्मा: मायावी नगरी’ और ‘पवित्र बंधन’ जैसे टीवी शोज में भी देखा गया है, जिनमें उनके दमदार अभिनय ने फैंस को खूब पसंद किया.

टीवी के अलावा यश टोंक कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि, ज्यादातर फिल्मों में वे साइड रोल में ही नजर आए, लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता और अपनी दमदार पहचान बनाई. यश ‘संघर्ष’, ‘इश्क विश्क’, ‘कुछ तो है’, ‘जुली’, ‘पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ’, ‘फाइट क्लब – मेंबर्स ओनली’, ‘किससे प्यार करूं’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’, ‘जय हो’, ‘रॉकी हैंडसम’ और ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ जैसे फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

यश टोंक को आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘हरियाणा’ में देखा गया था. हालांकि, ये फिल्म दर्शकों के बीच ज्यादा चर्चा में नहीं रही. बावजूद इसके फिल्म में उनके अभिनय और लुक्स को काफी पसंद किया गया.   अदर देखा जाए तो उनके पुराने और नए लुक में कोई खास अंतर नहीं है. यश पहले से भी ज्यादा डैशिंग और चार्मिंग दिखने लगे हैं. यश काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में कोई नहीं आई.

Related Articles

Back to top button