ED Summons: रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह को ED ने भेजा समन, जानें पूरा मामला
ED Summons: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

ED Summons: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने युवराज और उथप्पा दोनों ही खिलाड़ियों के लिए समन जारी किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने युवराज सिंह को ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धनशोधन मामले में 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। गैरकानूनी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने इन दोनों पूर्व क्रिकेटर को पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि ये सारा मामला 1xBet बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है।
23 सितंबर को युवराज सिंह से पूछताछ करेगी ED
1xBet बेटिंग एप मामले में ED एक के बाद एक लगातार कई पूर्व खिलाड़ियों को समन भेज रही है। इस मामले में अब ED के रडार पर भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस एप का प्रमोशन किया था। आपको बता दें कि सोमवार 22 सितंबर को पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उनसे पूछताछ हो भी चुकी है। वहीं 23 सितंबर को युवराज सिंह और 24 सितंबर को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। ED इन सभी क्रिकेटर और एक्टर-एक्ट्रेस जानना चाहती है कि सट्टेबाजी से जुड़ी इस एप का प्रमोशन करने के लिए उनसे किसने संपर्क किया और प्रमोशन के बदले में उन्हें किस तरह से भुगतान किया गया। इस मामले के ED पहले ही शिखर धवन और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों से पूछताछ कर चुकी है।
क्या है 1xBet मामला?
1xBet एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म है, जो भारत में अवैध रूप से संचालित हो रहा है। यह प्लेटफार्म भारतीय कानूनों का उल्लंघन करते हुए अवैध सट्टेबाजी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि कई एजेंसी इन खिलाड़ियों से ऐप से जुड़े लेन-देन और संभावित आर्थिक गतिविधियों को लेकर जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
1xBet को भारत में किया जा चुका है बैन
भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए कोई केंद्रीय कानून नहीं है, लेकिन कई राज्य इसे बैन कर दिया गया है। 2023 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 174 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को पूरी तरह से बैन किया गया था, जिसमें 1xBet का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, 2025 में “प्रोमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट” पारित किया गया, जो ऑनलाइन सट्टेबाजी को प्रतिबंधित करता है।