राज्‍य

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के साथ AAP का गठबंधन होगा या नहीं? केजरीवाल ने कर दिया कंफर्म

अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कंफर्म कर दिया है कि कांग्रेस से गठबंधन की कोई संभावना नहीं है और उस रिपोर्ट से इनकार कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि गठबंधन के तहत आप दिल्ली में कांग्रेस को 15 सीटे देगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आप-कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन गठबंधन को जीत नहीं मिली थी और सभी सात सीटें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कब्जा किया था.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कंफर्म कर दिया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में आम आदमी पार्टी (AAP) अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना नहीं है.’

दरअसल, न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि दिल्ली चुनाव में गठबंधन के लिए कांग्रेस और आप के बीच सहमति अंतिम चरण में है. इसके तहत कांग्रेस को 15 सीटें और इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों को 1-2 सीट मिलेगी. इसके अलावा अन्य सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गठबंधन के इस दावे से इनकार किया है.

अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन पर सहमति नहीं बन पाई थी. इसके बाद दोनों पार्टियों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, जबकि कांग्रेस ने 37 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी.

Related Articles

Back to top button