राज्‍य

यमुना में झाग और प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार? दिल्ली की सीएम आतिशी के आरोप!

Delhi – दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा दिल्लीवालों की तकलीफ दूर करने के लिए हर संभव कोशिश जारी है. सतेंद्र जैन ने कहा, ‘दिल्ली में यमुना को साफ करेंगे, प्रदूषण को भी खत्म करेंगे. दिल्ली का प्रदूषण और बनारस का प्रदूषण देखे तो दिल्ली में कम है! दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा दिल्लीवालों की तकलीफ दूर करने के लिए हर संभव कोशिश जारी है. सतेंद्र जैन ने कहा, ‘दिल्ली में यमुना को साफ करेंगे, प्रदूषण को भी खत्म करेंगे. दिल्ली का प्रदूषण और बनारस का प्रदूषण देखे तो दिल्ली में कम है

सीएम आतिशी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘बीजेपी की केंद्र सरकार का रिकॉर्ड देखे तो वो 99 प्रतिशत चुनी हुई सरकार का काम रोकने में लगी रहती है. दिल्ली में वो हाल है जो बॉम्बे में होता था. आज स्कूल के बाहर ब्लास्ट हो गया. दिल्ली में बीजेपी की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है लॉ एंड ऑर्डर और वो उसे भी ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं. बीजेपी की सरकार दिल्ली की सरकार के काम रोकने में लगी है. वो अपना एक भी काम नहीं कर रही है. हम उन्हें चुनौती देते हैं कि चुनी हुई सरकार के काम में वो दखल ना दें, जो काम आप की जिम्मेदारी है, पहले उसे पूरा करें. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में हवा की खराब हालत यानी एक्यूआई 350 के पार पहुंचने की वजह दिल्ली के आस पास चल रहे थर्मल पावर प्लांट हैं, जिन्हें बीजेपी चलवा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को ये भी कहा, ‘आनंद विहार में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण अन्य राज्यों से आने वाली बसें हैं. दिल्ली की हमारी सरकार, उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर प्रदूषण रोकने की चर्चा करके जरूरी कदम उठाएगी.

आतिशी ने कहा, ‘आनंद विहार, दिल्ली-यूपी सीमा पर स्थित है, वो एयर पॉल्युशन का हॉटस्पॉट बना हुआ है. वहां AQI का स्तर सबसे अधिक है. इस क्षेत्र में दिल्ली के बाहर से बसों की एक बड़ी आमद देखी जाती है, और यहां कौशांबी बस डिपो भी है जबकि दिल्ली में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं, कौशांबी बस डिपो से डीजल बसें चलती हैं. हम वहां भी प्रदूषण नियंत्रण उपायों को लागू करने के लिए यूपी सरकार के साथ जुड़ने की योजना बना रहे हैं.’

अपनी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये भी कहा, ‘दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ यमुना में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. आज मैं दिल्लीवालों को बताना चाहूंगी कि दिल्ली के हवा और पानी में प्रदूषण बढ़ने का असली कारण BJP की गंदी राजनीति है. एक तरफ़ पंजाब में AAP सरकार के प्रयासों से पराली जलने की घटनायें काफ़ी कम हुई हैं. पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद से पराली जलने की घटनायें आधी हो गईं, वहीं BJP शासित हरियाणा और यूपी में पराली जलने की घटनायें बढ़ी हैं.

बीजेपी का पलटवार – बीजेपी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी झूठ की राजनीति करती है. आम आदमी पार्टी की सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रही है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button