सिर्फ 344 वोट से हार गया AAP का ये उम्मीदवार, काउंटिंग ने रोक दी थी हर किसी की सांसें

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी का 27 साल वनवास भी खत्म हो गया. बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. आप के कई बड़े लीडरों और कई मौजूदा विधायकों को हार का सामना करना पड़ा. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी हार गए. वहीं, कांग्रेस इस बार भी खाता खोलने में विफल रही.
कई सीटों पर आखिरी राउंड की गिनती तक कांटे टक्कर देखने को मिली. कई सीटों पर जीत और हार का फैसला महज कुछ सौ ही वोटों से हुआ. ऐसे में, आइए जानते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे कम वोटों के अंतर से जितने वाले तीने कैंडिडेट्स के बारे में.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कई सीटों पर कांटे की टक्कर हुई, जहां जीत-हार का फासला दहाई अंकों में था. इन सीटों पर फैसला जहां कुछ सौ वोटों से हुआ. विशेष रूप से संगम विहार, त्रिलोकपुरी और जंगपुरा जैसी सीटों पर बेहद करीबी लड़ाई देखने को मिली.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी के चंदन चौधरी ने सबसे कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने संगम विहार सीट से AAP के दिनेश मोहनिया को 344 वोटों से हराया. चंदन चौधरी को 54049 वोट मिले, जबकि आप के दिनेश मोहनिया को 53705 मत मिले.
दूसरी सबसे कम वोटों के अंतर से जीत भी भाजपा के खाते में ही गई है. त्रिलोकपुरी विधानसभा सीट से रवि कांत ने महज 392 वोटों से जीत हासिल की. उन्होंने AAP की अंजना पार्चा को हराया. रवि कांत को कुल 58217 मिले, जबकि अंजना पार्चा को 57825 मत मिले.
वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम भी BJP कैंडिडेट का ही है. जंगपुरा से तरविंदर सिंह मारवाह ने आप के कद्दावर नेता पूर्व डिप्टी सीएम को महज 675 वोटों से हराने में सफल रहे. BJP उम्मीदवार को तरविंदर सिंह को 38859 वोट मिले, जबकि मनीष सिसोदिया को 38184 वोट मिले.