ऑड-ईवन, वर्क फ्रॉम होम… जहरीली हवा पर इनसे होगा वार? दिल्ली सरकार कर रही विचार
दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की जा सकती है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्क फ्रॉम होम करने को लेकर भी चर्चा चल रही है. राय ने कहा कि ‘प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाने के संबंध में दिल्ली सरकार के लगातार अनुरोध के बावजूद भाजपा के पर्यावरण मंत्री सो रहे हैं.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की मांग की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर इटली, इंडोनेशिया, नॉर्वे और पुर्तगाल सहित कई देशों के नेताओं से मुलाकात की. ‘रैपिड’ डिप्लोमेसी का प्रदर्शन करते हुए मोदी ने ताबड़तोड़ बैठकें कीं. वह आज से 21 नवंबर तक गुयाना की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. गुयाना की यह यात्रा 1968 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. इस दौरान, पीएम मोदी राष्ट्रपति अली के साथ चर्चा करेंगे. वह गुयाना के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे और वहां की संसद को भी संबोधित करेंगे.
वायु प्रदूषण पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘हम लगातार काम कर रहे हैं. हमने बीएस-3 पेट्रोल चार पहिया वाहन, बीएस-4 डीजल वाहन प्रतिबंधित कर दिए हैं. बाहर से आने वाले सभी ट्रक, डीजल बसें प्रतिबंधित कर दी हैं. 10वीं और 12वीं के लिए भी स्कूल बंद कर दिए हैं. तीसरा, दफ्तरों के लिए समय अलग-अलग कर दिया है. वर्क फ्रॉम होम के बारे में भी हम काम कर रहे हैं. जल्दी ही फैसला लिया जाएगा. हम उसे भी लागू करेंगे. जो चीजें हमारे हाथ में हैं, उन पर हम काम कर रहे हैं और करते रहेंगे… हम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ आपात बैठक की मांग कर रहे हैं ताकि हम जमीनी स्तर पर सभी कदम उठा सकें… हम ऑड-ईवन पर भी चर्चा कर रहे हैं लेकिन अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि हमने इतनी पाबंदियां लगा दी हैं, लोग अब इस पर विचार कर रहे हैं कि इसका कितना असर होगा.’