राज्‍य

अचानक टूटा पायलट का विंडशील्ड, फिर पटना में कराई गई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग; टला बड़ा हादसा!

दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि स्पाइस जेट की फ्लाइट (SG 2950) दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही थी और अचानक पायलट का विंडशील्ड टूट गया. इसके बाद फ्लाइट को पटना डायवर्ट कर दिया और पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंड कराया. इसके बाद बड़ा हादसा टल गया.

अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलॉन्ग फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण उसे पटना की ओर मोड़ दिया गया और सोमवार सुबह यह जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गई. विमान में कुल 80 यात्री सवार थे और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने कहा, ‘स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलॉन्ग उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण उसे जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मोड़ दिया गया, जहां सोमवार सुबह 8.52 बजे यह सुरक्षित उतर गई. यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.’ उन्होंने कहा कि यह सामान्य लैंडिंग थी और विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.

स्पाइसजेट की विमान संख्या SG 2950 ने सुबह सुबह 7 बजकर 03 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरी थी और इसे सुबह 10 बजकर 2 मिनट पर शिलॉन्ग में लैंड करना था. लेकिन, जब विमान पटना के ऊपर से गुजर रहा था, तब पायलट को अचानक विमान के कॉकपिट में विंडस्क्रीन में दरार नजर आया. इसके बाद पायटल ने तुरंत पटना के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Patna ATC) से संपर्क किया और मामले की जानकारी देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी से अनुमति मिलने के बाद पायलटों ने विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई.

Related Articles

Back to top button