राज्‍य

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर आया बड़ा अपडेट, मंत्री ने बताया कब तक कर पाएंगे सफर!

Delhi-Dehradun Expressway: लंबे समय से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। हालांकि, इसका काम लगभग पूरा किया जा चुका है। बीते दिन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने एक्सप्रेसवे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इसके पूरा होने को लेकर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि इसका 93 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है और जिन 20 जगहों पर समस्याएं हैं, उन्हें सुलझाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। जानिए इसका काम कब तक पूरा होने की संभावना है।

दिल्ली देहरादून एक्सप्रसवे, जिसकी लंबाई 210 किलोमीटर है। शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। यह एक्सप्रसवे दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के बागपत, बड़ौत, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर से होते हुए उत्तराखंड के देहरादून में खत्म होगा। इससे हरिद्वार और चार धाम तक कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी। इसके बनने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के प्रमुख हिल स्टेशनों और तीर्थ स्थलों तक पहुंच में भी सुधार होगा।

मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने जानकारी दी कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे दो महीने में शुरू हो जाएगा। इसका अब तक 93 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है। हालांकि, अभी भी पूरे रास्ते पर करीब 20 जगहों पर लोगों की समस्याएं हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस एक्सप्रेसवे पर गांव वालों के लिए सर्विस रोड भी तैयार की जाएगी, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा, मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे को 4 लेन करने की मांग भी की जा रही है।

आपको बता दें कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कई चरणों में किया जा रहा है, जिसमें कई हिस्सों का लगभग काम पूरा हो चुका है। इसके बनने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड तक का सफर बिना जाम की समस्या से जूझे कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button