सूखा राहत भ्रष्टाचार पर फिर गरजीं कांग्रेस नेत्री दीप्ति पाण्डेय, कहा- ‘प्रशासन दोषियों को बचा रहा है’
Chhatarpur News: कांग्रेस नेत्री दीप्ती पाण्डेय ने मंगलवार को जनसुनवाई में एक बार फिर वर्ष 2017-18 में हुए सूखा राहत भ्रष्टाचार की जांच को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया।

छतरपुर। कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष सूचना अधिकार प्रकोष्ठ दीप्ती पाण्डेय ने मंगलवार को जनसुनवाई में एक बार फिर वर्ष 2017-18 में हुए सूखा राहत भ्रष्टाचार की जांच को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस घोटाले को लेकर वह लंबे समय से प्रशासन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर रही हैं। इस मामले में उन्होंने प्रेसवार्ता कर प्रमाण और साक्ष्य भी दिए थे, यहां तक कि कैग की रिपोर्ट में भी गड़बडिय़ां उजागर हुई थीं।
दीप्ती पाण्डेय ने कहा कि प्रशासन द्वारा दी गई सफाई से वह असंतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि चौका, काशीपुरा और पिपोराखुर्द गांवों से संबंधित आरटीआई के माध्यम से उन्होंने कई दस्तावेज जुटाए हैं, जिन्हें पहले एसएलआर को और अब पुन: जनसुनवाई में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि सूखा राहत राशि में हुए इस भ्रष्टाचार को जानबूझकर दबाया जा रहा है। कलेक्टर और भाजपा दोषियों को क्यों बचा रही है? उन्होंने सवाल उठाया।
दीप्ती पाण्डेय ने कहा कि वह इस मामले में लगातार प्रयास करती रहेंगी। फिलहाल बड़ामलहरा एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए हैं। अब देखना होगा कि एसडीएम की जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं, क्योंकि इससे पूर्व आदित्य सोनकिया सहित तीन सदस्यीय जांच दल ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी और पूरे मामले की लीपापोती कर दी गई थी।





