देशप्रमुख समाचारराज्‍य

Weather Latest News: राजधानी में ठंड के साध छाई धुंध, यूपी-बिहार में रुकी बारिश, जानें मौसम का पूरा अपडेट

Weather Latest News: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है। इसके अलावा पूरे उत्तर भारत में अब हल्की ठंड पड़ने लगी है।

Weather Latest News: नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है। इसके अलावा पूरे उत्तर भारत में अब हल्की ठंड पड़ने लगी है। वहीं कई राज्यों में चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से बारिश भी हुई। बारिश की वजह से जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया। इस बीच बिहार चुनाव पर भी इस बारिश का असर देखने को मिला। हालांकि अब मोंथा का असर कम होता दिख रहा है। फिलहाल आज दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में मौसम का हाल कैसा रहेगा आइये जानते हैं।

दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध

राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। देर रात और सुबह के समय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली की हवा भी लगातार खराब होती जा रही है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धुएं की चादर देखने को मिल रही है। वहीं सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली का ओवरऑल AQI 377 पहुंच गया है, जो कि बहुत खराब है। वहीं कई इलाकों में AQI 400 के पार भी हो गया है। सबसे अधिक AQI वजीरपुर में 432 है। एम्स और आसपास के क्षेत्रों में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। फिलहाल मौसम विभाग ने बारिश की संभावना नहीं जताई है। दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ रहेगा।

यूपी-बिहार में थमा मोंथा का असर

यूपी-बिहार की बात करें तो यहां भी मौसम अब साफ होने वाला है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में चक्रवाती तूफान मोंथा की वजह से कई दिनों से बारिश हो रही थी। हालांकि अब मोंथा का असर कम होने की वजह से बारिश रुकी हुई है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कई जिलों में आज मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ ही रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है।

उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार

वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 और 5 नवंबर कोमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर के अलावा रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड बढ़ सकती है।

Related Articles

Back to top button