देशप्रमुख समाचार

CM नीतीश का शिवहर दौरा आज, जनसभा को करेंगे संबोधित, वीडियो जारी कर बिहार की जनता को दिया ये संदेश

Bihar Election 2025: सीएम नीतीश कुमार का आज शिवहर दौरा है। वह दोपहर करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे।

Bihar Election 2025: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। ऐसे में सभी दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और धुआंदार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार का आज शिवहर दौरा है। वह दोपहर करीब 12 बजे हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार ने वीडियो के जरिए बिहार की जनता को दिया ये संदेश

एक वीडियो संदेश में, बिहार के सीएम नीतीश कुमार कहते हैं, “आपने मुझे 2005 से लगातार बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। जब हमने पदभार संभाला, तो बिहारी कहलाना अपमान माना जाता था। तब से, हमने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आपकी सेवा की है। चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सवर्ण हो, पिछड़ी जाति हो, अति पिछड़ी जाति हो, दलित हो, महादलित हो, सबके लिए काम किया गया है। मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया। अब, बिहारी कहलाना अपमान नहीं, बल्कि सम्मान है। केवल एनडीए ही बिहार का विकास ला सकता है। केंद्र और राज्य दोनों में एनडीए की सरकार होने से विकास की गति में काफी तेजी आई है।”

Related Articles

Back to top button