देशप्रमुख समाचार

जल्द ही भारत के दौरे पर आएंगे ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा, पीएम मोदी ने की फोन पर बात

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी-सिल्वा से फोन पर वार्ता की। इस दौरान भारत-ब्राजील की रणनीतिक साझेदारी पर मुख्य फोकस रहा। उन्होंने यह वार्ता ऐसे दौर में की, जब स्विट्जरलैंड के दावोस में तमाम विश्व नेता वैश्विक आर्थिक मंच पर चर्चा के लिए जुटे हुए हैं। भारत की ओर से दावोस में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत करीब 100 लोगों का विशाल प्रतिनिधिमंडल गया है। ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर वार्ता करने की जानकारी पीएम मोदी ने खुद अपने एक्स पोस्ट के माध्यम से दी है।

पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, “राष्ट्रपति लुला से बात करके खुशी हुई। हमने भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में चल रही मजबूत गति की समीक्षा की, जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने में हमारा निकट सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। मैं जल्द ही उन्हें भारत में स्वागत करने का इंतजार कर रहा हूं।”

Related Articles

Back to top button