स्‍वास्‍थ्‍य

क्या बिना स्त्री-पुरुष के पैदा हो सकता है बच्चा? वैज्ञानिकों के इस दावे से हिली दुनिया!

कल्पना कीजिए, एक ऐसी दुनिया की जहां बच्चे पैदा करने के लिए स्त्री या पुरुष की जरूरत ही न पड़े. सुनने में यह किसी साइंस फिक्शन फिल्म की कहानी लगती है, लेकिन विज्ञान इसे हकीकत में बदलने की कगार पर है. ब्रिटेन की ह्यूमन फर्टिलाइजेशन एंड एम्ब्रियोलॉजी अथॉरिटी (एचईएफए) ने हाल ही में किए गए एक बड़े खुलासे से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. संस्था के अनुसार, वैज्ञानिक प्रयोगशाला में अंडे और शुक्राणु विकसित करने की तकनीक को वास्तविकता में बदलने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. इस तकनीक को इन-विट्रो गैमेट्स (आईवीजी) कहा जाता है, जो आने वाले टाइम में एक बड़ा बदलाव ला सकती है.

आईवीजी एक ऐसी तकनीक है, जिसके जरिए त्वचा या स्टेम सेल्स को जेनेटिक रूप से पुनः प्रोग्राम करके प्रयोगशाला में मानव अंडे और शुक्राणु तैयार किए जाते हैं. एचईएफए के सीईओ पीटर थॉम्पसन ने इस तकनीक को मानव प्रजनन प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी कदम बताया है. उन्होंने कहा कि यह तकनीक मानव अंडे और शुक्राणु की उपलब्धता को बढ़ाने की क्षमता रखती है.

अगर यह तकनीक सफल होती है और इसे सुरक्षित, प्रभावी और समाज में स्वीकार्यता मिलती है, तो यह कई लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है. यह उन कपल के लिए मददगार हो सकती हैस जो किसी कारणवश संतान पैदा करने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही, यह समान-लिंग वाले जोड़ों को भी बायोलॉजिकल बेबी (संतान) का सपना साकार कर सकती है.

Related Articles

Back to top button