खेलप्रमुख समाचार

Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले बड़ा झटका, ICC ने सूर्यकुमार को सुनाई कड़ी सजा, जानें पूरा मामला

India Vs Pakistan SuryaKumar Yadav: भारत और पाकिस्तान फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ICC ने कड़ी सजा सुनाई है।

India Vs Pakistan SuryaKumar Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने कड़ी सजा सुनाई है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने आई थीं, तब जो कुछ हुआ था, उसके बाद आईसीसी ने पूरे मामले की सुनवाई की और सूर्यकुमार यादव को दोषी माना गया है। खबर है कि सूर्यकुमार यादव पर मैच ​फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया या है।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद सूर्या ने दिया था बयान

एशिया कप में इस साल अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हो चुके हैं। दोनों मैचों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटने का काम किया है। पहला मुकाबला लीग चरण का था, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को एकतरफा अंदाज में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इस मैच के खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं जब मैच के बाद सूर्या ने मीडिया से बात की तो उन्होंने भारतीय सेना के साथ खड़े होने की बात की थी। इसी को लेकर सूर्या की शिकायत की गई थी। अब से कुछ ही देर पहले आईसीसी ने इस मामले की सुनवाई की और सूर्या को दोषी माना है।

सूर्यकुमार यादव ने आखिर क्या कहा था

आपको याद दिला दें कि जब भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को एशिया कप के पहले मैच में आमने सामने आई थीं, तब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। वहीं मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों जीत के साथ ही सीधे अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। पीसी में जब इस बारे में सूर्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने खेल भावना का उल्लंघन किया, तो सूर्या का जवाब था कि खेल भावना से बढ़कर भी बहुत कुछ होता है। सूर्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि वे पहलगाम आतंकी हमले के सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और इसे ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं।

सूर्या ने की है सजा के खिलाफ अपील

इस बीच खबर ये भी है कि सूर्यकुमार यादव ने इस सजा के खिलाफ अपील भी की है। यानी हो सकता है कि पूरे मामले को लेकर फिर से सुनवाई हो और उसके बाद जो भी फैसला होगा, उसे माना जाएगा। इस बीच एशिया कप फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका की टीमें अब से कुछ ही देर बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होने जा रही हैं। इसके बाद 28 सितंबर को फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। उसी दिन रात तक तय हो जाएगा कि एशिया कप का चैंपियन कौन होगा। भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते ऐसे हैं कि जब भी क्रिकेट के मैदान में दोनों टीमें टकरातीं हैं तो कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है, जो बाद में चर्चा का विषय बन जाता है।

Related Articles

Back to top button