ASEAN: आसियान में शामिल होने मलेशिया पहुंचे राजनाथ सिंह, कई देशों के रक्षा मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
ASEAN: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 12वीं आसियान (ASEAN) में शामिल होने के लिए मलेशिया (Malaysia) पहुंच चुके हैं।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 12वीं आसियान (ASEAN) में शामिल होने के लिए मलेशिया (Malaysia) पहुंच चुके हैं। वे एक नवंबर को मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित होने जा रही इस बैठक का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस के 15 वर्षों पर चिंतन और आगे की राह तय करने संबंधी विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।
इस बैठक का उद्देश्य भारत और आसियान देशों के बीच रक्षा सहयोग को नई दिशा देकर बढ़ाना है। रक्षा मंत्री का यह दौरा भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को और तेज करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इसके साथ ही इस बैठक के जरिए भारत की ‘एक्ट ईस्ट नीति’ को और गति देने का प्रयास किया जाएगा।
दो दिवसीय यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ADMM-प्लस देशों के अपने समकक्षों और मलेशिया के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है। रक्षा मंत्री ने बताया कि मैं हिस्सा लेने वाले एडीएमएम-प्लस देशों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में अधिक सहयोग पर, साथ ही मलेशिया के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं।
आसियान में शामिल देश
आसियान एशिया-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा संवाद और सहयोग का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। इसमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, तिमोर लेस्ते और वियतनाम शामिल हैं। इनके अलावा भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे आठ बड़े साझेदार देश भी इसका हिस्सा हैं।
बता दें कि भारत इस मंच पर अपनी भूमिका को लगातार मजबूत कर रहा है। मौजूदा चक्र (2024–2027) में भारत मलेशिया के साथ मिलकर ‘काउंटर टेररिज्म’ विशेषज्ञ कार्य समूह की सह-अध्यक्षता कर रहा है। इसके साथ ही आसियान-भारत समुद्री अभ्यास का दूसरा संस्करण 2026 में आयोजित किया जाएगा, जो भारत की समुद्री शक्ति और कूटनीतिक प्रभाव दोनों को बढ़ाएगा।




