‘चुप नहीं बैठेगा भारत’, पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान पर बरसे असदुद्दीन ओवैसी!

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया और पाक नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया। इस बीच एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम अटैक को लेकर पाकिस्तान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत चुप नहीं बैठेगा।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी रविवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा परमाणु शक्ति होने की बात करता है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों को मारते हैं तो वह देश चुप नहीं बैठेगा।
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पाकिस्तान को लताड़ते हुए कहा कि तुमने आईएसआईएस की तरह काम किया है। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि अगर कश्मीर हमारा अभिन्न हिस्सा है तो कश्मीरी भी हमारे अभिन्न अंग हैं। हम कश्मीरियों पर शक नहीं कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला बोला था। पहले पर्यटकों से नाम और धर्म पूछा गया और फिर उन पर जमकर गोलियां बरसाई गईं। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से जम्मू कश्मीर में आतंकियों का सफाया किया जा रहा है।