प्रमुख समाचारफैशन

चेहरे पर बादाम फेसपैक लगाने से मिलते हैं गजब के फायदे, जानिए इसे बनाने और लगाने का तरीका

Almond Face Pack For Skin: बादाम में विटामिन ई अच्छी मात्रा में होता है। जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

Almond Face Pack For Skin: हल्की सर्दियां आते ही चेहरा रूखा और बेजान सा दिखने लगता है। ठंडी हवाओं के कारण फेस ड्राई हो डाता है। अगर आपको भी ऐसी समस्या हो रही है तो इसके लिए बादाम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ड्राई फ्रूट्स में बादाम को सबसे हेल्दी माना जाता है। बादाम सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही स्किन को फायदा पहुंचाता है। बादाम में विटामिन ई अच्छी मात्रा में होता है। जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।

बादाम को चेहरे पर दूध के साथ मिलाकर लगाया जा सकता है। बादाम और दूध को मिलाकर चेहरे पर लगाने से एजिंग, झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम किया जा सकता है। इससे ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स को भी कम किया जा सकता है। जानिए बादाम और दूध को मिलाकर कब और कितनी देर तक लगाना चाहिए?

कैसे बनाएं बादाम पैक? (How To Make Almond Facepack)

चेहरे पर बादाम पैक लगाने के लिए पहले 1 बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगो दें। आप चाहें तो बादाम को थोड़ी देर के लिए गीला कर लें। अब बादाम के साथ कच्चा दूध डालते हुए चकला या किसी और जगह पर दोनों चीजों को घिसते हुए बारीक पेस्ट जैसा बना लें। आप इसमें पूराा 1 चम्मच दूध मिक्स कर लें। अब इसे फेस पर लगाकर करीब आधा घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। सब बादाम और दूध सूख जाए तो नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। इसके बाद आपको लगे तो बादाम के 1 बूंद तेल से पूरे फेस पर मसाज कर लें।

बादाम फेसपैक के फायदे (Almond On Face Benefits)

  1. जिन लोगों की त्वचा रूखी और बेजान रहती है उन्हें बादाम और दूध से बने इस पैक को जरूर लगाना चाहिए। इससे स्किन सॉफ्ट बनती है और चेहरे पर चमक आती है।
  2. बादाम और दूध से बना ये पैक झाईंयों को कम करने में मदद करेगा। इससे काले दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं और झुर्रियों के निशान भी कम होने लगते हैं।
  3. कच्चा दूध और बादाम मिलाकर लगाने से स्किन ग्लोइंग बनती है। इससे एजिंग के लक्षण देरी से दिखते हैं और आप लंबे समय तक जवान रहते हैं।
  4. स्किन पर ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या को दूर करने के लिए बादाम और कच्चा दूध असरदार काम करता है। आप इससे चेहरे पर दिखने वाले हेड्स को कम कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button