देशप्रमुख समाचारमनोरंजन

जिंदा हैं धर्मेंद्र एक्टर.. सोशल मीडिया पर निधन की खबरें अफवाह, बेटी ईशा ने दी सेहत की अपडेट

Dharmendra Health Update: कुछ वक्त पहले ही धमेंद्र के निधन की खबर सोशल मीडिया पर चारों तरफ छा चुकी थीं. लेकन इसी बीच बेटी ईशा देओल ने अपने पिता की मौत की खबरों का खंडन किया है.

Dharmendra Health Update: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र जिंदा हैं. कुछ वक्त पहले ही उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर चारों तरफ छा चुकी थीं. लेकन इसी बीच बेटी ईशा देओल ने अपने पिता की मौत की खबरों का खंडन किया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए झूठी खबर ना फैलाने की मांग की है.

ईशा ने ऑफिशियल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सोशल मीडिया को गलत खबरें फैलाने की ज्यादा ही जल्दी है. मेरे पिता ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं. हम सभी से गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें. सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया.

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बीते दिन उनकी तबीयत काफी नाजुक हो गई थी. जिसके चलते परिवार के लोग एक-एक करके उनके मिलने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे. 89 साल के धर्मेंद्र को अपने पिता की तरह मानने वाले सलमान खान भी बीती शाम अस्पताल पहुंचे थे.

शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन के साथ धर्मेंद्र को देखने पहुंचे थे. हेमा मालिनी भी अपने पति से मिलने पहुंची थीं. जैसे ही सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन खबर तेजी से फैलनी शुरू हुई. बेटी ईशा ने तुरंत अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर इन खबरों को गलत ठहराया. ईशा अपने पिता के बेहद करीब हैं.

Related Articles

Back to top button