देशप्रमुख समाचार

राहुल गांधी के कार्यक्रम में बोले गए पीएम मोदी के लिए अपशब्द, भड़क उठे सीएम योगी, जानें क्या कहा

Vote Adhikar Yatra: दरभंगा जिले में राहुल के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

Vote Adhikar Yatra: बिहार में राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। हालांकि, दरभंगा जिले में राहुल के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। अब इस घटना पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस और राजद को आड़े हाथों लिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा है।

क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने कहा- “कांग्रेस और आरजेडी के मंच से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है। INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान है।”

सीएम योगी ने कहा- “याद रहे, एक साधारण माँ ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं। बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी।”

धर्मेंद्र प्रधान भी भड़के

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी की दिवंगत माता के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किये जाने को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। प्रधान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माताजी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय है। यह भाषा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत पूरे ‘इंडी’ गठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति नफरत की पराकाष्ठा को दर्शाती है। राजद-कांग्रेस के चुनावी मंच से आई यह घृणित टिप्पणी बिहार और देशभर के हर उस भारतीय का अपमान है जो अपनी मां को भगवान के समान मानता है।’’

Related Articles

Back to top button