राज्‍य

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के बाद AAP दिल्ली में लगाएगी महिला अदालत!

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज राजधानी में महिला अदालत लगाने की योजना बनाई जा रही है. इस अदालत में पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी मौजूदगी की उम्मीद है.

चुनाव नजदीक आते ही ‘आप’ पुरी ताकत झौंकते हुए नजर आ रही है. पार्टी महिलाओं को साधने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है. महिला अदालत के माध्यम से ‘आप’ महिला सुरक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों को उठाने का प्रयास कर सकती है.

दिल्ली सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ की शुरुआत की है, जिसके तहत 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये और बाद में 2,100 रुपये देने का वादा किया गया है. यह योजना महिलाओं के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम है.

आम आदमी पार्टी, आगामी चुनाव को देखते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा पर लगातार निशाना साध रही है. आतिशी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं के बसने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये प्रवासी न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा हैं, बल्कि दिल्लीवासियों की नौकरियों पर भी असर डालेंगे.

Related Articles

Back to top button