CG Bilaspur News: बिलासपुर में फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक घायल
CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री में मोटर से निकली चिंगारी के कारण भयानक आग लग गई।

CG Bilaspur News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फर्नीचर बनाने वाली एक फैक्ट्री में मोटर से निकली चिंगारी के कारण भयानक आग लग गई। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में 2 मजदूरों की जान चली गई और एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जा रहा है कि आग मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे लगी थी। सिरगिट्टी पुलिस थाने के SHO किशोर केनवट ने बताया कि करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
चिंगारी से एक कैन में लगी आग और…
केनवट ने कहा कि फैक्ट्री में कैन्स में रखे तारपीन के तेल में मोटर की चिंगारी से आग भड़क उठी, और देखते ही देखते तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में फर्नीचर बनाने के लिए कई अन्य ज्वलनशील रसायन और घोल भी रखे हुए थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, टैंकर से तारपीन के तेल को मोटर की मदद से कैन्स में भरते समय मोटर से चिंगारी निकली। इस चिंगारी से एक कैन में आग लग गई और वह फट गया। इसके बाद अन्य ज्वलनशील सामग्री ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग तेज हो गई और पूरे इलाके में फैल गई। फैक्ट्री के अंदर उस समय करीब 10 मजदूर और कारीगर काम कर रहे थे जो आपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
फैक्ट्री के अंदर ही फंस गया था एक मजदूर
जान बचाकर भाग रहे मजदूरों में से एक 25 वर्षीय रितेश शुक्ला बुरी तरह झुलस गया। रितेश को बिलासपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाद में पता चला कि एक अन्य मजदूर 20 वर्षीय अभिजीत उर्फ आयुष सूर्यवंशी फैक्ट्री के अंदर ही फंस गया था। तेज आग, बार-बार हो रहे धमाके और घने धुएं के कारण पुलिस और बचाव टीम शुरुआत में अंदर नहीं घुस पाई। सूर्यवंशी का शव बुधवार सुबह बरामद किया गया। घटना में दक्ष नाम का एक तीसरा व्यक्ति भी झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।




