Uncategorized

पत्नी के साथ था दोस्त का अवैध संबंध, शख्स ने ट्रैक्टर से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में पुलिस ने हत्या की एक घटना का खुलासा किया है। यहां के सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा विहार कॉलोनी की झाड़ियां में शनिवार को एक व्यक्ति का खून से लथपथ अवस्था में शव मिला था। इस मामले में सोमवार शाम को भीलवाड़ा जिले की सदर थाना पुलिस ने मृतक के दोस्त को ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पत्नी के साथ दोस्त के अवैध संबंध थे। इस बात से नाराज शख्स ने दोस्त की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

शनिवार को मिला था शव

सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई ने कहा कि शनिवार को भीलवाड़ा शहर की इंदिरा विहार कॉलोनी में सड़क के किनारे रक्त रंजित शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते हम मौके पर पहुंचे और एफएसएल सहित अन्य टीमों को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए। मृतक के पास ही स्कूटी भी खड़ी मिली और मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान भीलवाड़ा शहर के तिलकनगर निवासी 45 वर्षीय महेंद्र पुत्र छितर सिंह के रूप में हुई। घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर परिजनों को शव सौंप दिया।

आरोपी को किया गिरफ्तार

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया और एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की। इस मामले में पुलिस ने बनेड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा निवासी रामेश्वर पिता रामचंद्र जाट से पूछताछ की तो उसने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार किया। जानकारी के मुताबिक आरोपी रामेश्वर और मृतक महेंद्र दोस्त थे और 7 सालों से डेयरी के धंधे में पार्टनर थे। इस बीच रामेश्वर की पत्नी से मृतक महेंद्र के अवैध संबंध बन गए थे। इसी के चलते रामेश्वर ने ट्रैक्टर से कुचलकर अपने दोस्त महेंद्र की हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button