ईरान में अब कभी भी तबाही मचा सकता है इजरायल!
इजरायल – इजरायल सुरक्षा बल (IDF) गाजा और दक्षिणी लेबनान के बाद अब ईरान पर बड़ा हमला कर तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है. पेंटागन से लीक हुए अमेरिकी खुफिया विभाग के दो दस्तावेजों से दुनियाभर में सनसनी फैलाने वाला खुलासा हुआ है.
मिडिल ईस्ट में एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा इजरायल गाजा और दक्षिणी लेबनान के बाद अब कभी भी ईरान पर बड़ा हमला कर भारी तबाही मचा सकता है. अमेरिकी खुफिया एजेंसी के गोपनीय दस्तावेज के लीक होने के बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन दस्तावेजों में कहा गया है कि इजरायल अब ईरान पर बड़े हमले की तैयारी में है.
इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के हमले में आतंकी संगठन हमास के सरगना याह्या सिनवार के ढेर होने के बावजूद ईरान के सबसे बड़े नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दावा किया कि हमास खत्म नहीं हुआ है. इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर ईरान के ड्रोन हमले के बाद इसमें किसी को कोई शक नहीं है कि हमास के बाद अब इजरायल का अगला टारगेट ईरान ही है.
एनवाईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को लेकर इजरायल की अटैक प्लानिंग के बारे में बेहद सीक्रेट जानकारी लीक होने की सनसनीखेज खबर सामने आने के बाद से अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी के दो अत्यधिक गोपनीय दस्तावेज लीक हुए हैं. इनमें कथित तौर पर ईरान पर संभावित हमले को लेकर इजरायल की सैन्य तैयारियों का पूरा खुलासा किया गया है.