खेलदेशप्रमुख समाचार

कोहली ने टेस्ट में पूरे किए 9000 रन, भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में रचा इतिहास

India vs New Zealand 1st Test: विराट कोहली ने टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे कर लिए हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है. विराट टीम इंडिया की पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे. लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में कमबैक करते हुए अर्धशतक जड़ दिया. कोहली ने भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली के साथ-साथ सरफराज खान ने भी शानदार प्रदर्शन किया. वे भी अर्धशतक लगा चुके हैं.

कोहली भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 15921 रन बनाए हैं. सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 13265 रन बनाए हैं. इसके बाद सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 1012 रन बनाए हैं. वहीं कोहली चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

कोहली का टेस्ट में दमदार रिकॉर्ड –

कोहली का अब तक टेस्ट करियर शानदार रहा है. उन्होंने खबर लिखने तक 116 मैचों की 197 पारियों में 9015 रन बनाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 29 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं. वे दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. कोहली का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है.

विराट कोहली ने सरफराज के साथ निभाई शतकीय साझेदारी –

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने खबर लिखने तक 91 गेंदों का सामना करते हुए 68 रन बनाए. कोहली की इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उन्होंने सरफराज खान के साथ शतकीय साझेदारी निभाई. सरफराज भी अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button