देशप्रमुख समाचार

अंबिकापुर में रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो गिरफ्तार, चंगाई सभा में मतांतरण कराने के आरोप में हुई बड़ी कार्रवाई

CG Ambikapur News: अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नमनाकला में चंगाई सभा की आड़ में मतांतरण कराने के लिए प्रलोभन देने के आरोप में सरगुजा पुलिस ने सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को गिरफ्तार किया है।

आरोपित के अंबिकापुर के नमनाकला स्थित निवास पर पिछले कई महीनों से प्रत्येक रविवार को चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचते थे। पिछले रविवार को हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर आपत्ति कर पुलिस से शिकायत की थी।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला स्थित ओमेगा टोप्पो के घर में बीते 25 जनवरी रविवार को चंगाई सभा आयोजित होने की सूचना मिलने पर हिंदुवादी संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे थे। उस समय आरोपित के घर के बाहर कई वाहन खड़े थे और अंदर करीब 50 से 60 लोग कथित प्रार्थना सभा में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button