CG Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट पर DRI की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन तस्कर से 270 ग्राम कोकीन जब्त
Chhattisgarh Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के एक बड़े प्रयास को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने नाकाम कर दिया है।

Chhattisgarh Raipur News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के एक बड़े प्रयास को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने नाकाम कर दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में रायपुर एयरपोर्ट पर एक नाइजीरियन नागरिक को 270 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, DRI की टीम को पहले से ही इनपुट मिला था कि एक विदेशी तस्कर नशीले पदार्थों की खेप लेकर रायपुर पहुंचने वाला है। इसी सूचना के आधार पर टीम ने एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ाई। संदिग्ध गतिविधियों के चलते जब युवक को रोका गया और तलाशी ली गई, तो उसके पास से कोकीन बरामद हुई।
जब्त की गई कोकीन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों से लेकर करोड़ों रुपये बताई जा रही है। DRI अधिकारियों का कहना है कि यह खेप छत्तीसगढ़ में सप्लाई की जानी थी, लेकिन इससे पहले ही तस्कर को पकड़ लिया गया।
फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस और DRI संयुक्त रूप से इस बात की जांच कर रही हैं कि यह ड्रग्स किसे सप्लाई की जानी थी और इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट के नए ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
अधिकारियों ने इसे “नशा मुक्त छत्तीसगढ़ की दिशा में एक बड़ा प्रहार” बताते हुए कहा कि राजधानी में बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय तस्करी की आशंका को देखते हुए सतर्कता और बढ़ाई जाएगी।




