देशप्रमुख समाचार

School Closed News: देश के इस राज्य में 24 जनवरी से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

School Closed News: देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम की खराब परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार देहरादून जिले में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में कल 24 जनवरी को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील

मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश, ठंड और संभावित बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। फिसलन, ठंड और यातायात में परेशानी की आशंका को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

टिहरी-उत्तरकाशी में भी कल स्कूल बंद

टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल और उधम सिंह नगर जनपद में भी कल कक्षा 1 से 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मसूरी, चकराता, धनोल्टी, उत्तरकाशी सहित अनेक जगहों पर हो रही बर्फबारी से सड़कें, पेड़ और मकान सब सफेद चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं। पर्यटकों ने बर्फबारी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया जिनमें मसूरी में मॉल रोड और अन्य स्थानों पर पर्यटक उसका आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं।

बारिश-बर्फबारी से लौटी कड़ाके की ठंड

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को मौसम ने करवट ली और उत्तराखंड के उंचाई वाले इलाकों में नए साल का पहला हिमपात हुआ जिससे कड़ाके की ठंड वापस लौट आई। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के ज्यादातर निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह जोरदार  बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी तथा निचले इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका भी जताई गई है।

Related Articles

Back to top button