प्रमुख समाचारमध्‍यप्रदेश

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज, जानिए मध्यप्रदेश में कौन-कहां फहराएगा तिरंगा

Republic Day 2026: भोपाल। गणतंत्र दिवस पर राजधानी और जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर राज्य शासन ने मुख्य अतिथि तय कर दिए हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल भोपाल के लाल परेड में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में तिरंगे की सलामी लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को जारी किए हैं। मंत्रियों को प्रभार के जिलों में कार्यक्रम का अतिथि बनाया है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर और जगदीश देवड़ा इंदौर के मुख्य अतिथि बनाए हैं। इंदौर अभी किसी मंत्री के पास प्रभार में नहीं है।

इन जिलों में कलेक्टर होंगे चीफ गेस्ट

जिन जिलों में कलेक्टर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे उनमें देवास, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, मुरैना, मंदसौर, श्योपुर, भिंड, सीधी, सतना, मऊगंज, शहडोल जिले शामिल हैं। इनके साथ ही उमरिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बैतूल, हरदा, सिंगरौली, नरसिंहपुर, बालाघाट और पांढुर्णा में कलेक्टर ध्वज फहराएंगे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय 10 दिन की छुट्टी पर

इधर, ध्वजारोहण की जारी सूची में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का नाम नहीं होने से कई अटकलें शुरू हो गई थी। इसके बाद विजयवर्गीय ने खुद मीडिया को कन्फर्म किया कि वे करीब 10 दिनों के अवकाश पर हैं, इसलिए 26 जनवरी को झंडावंदन नहीं करेंगे। हालांकि, उन्होंने छुट्टी की कोई खास वजह नहीं बताई थी।

मंत्री विजयवर्गीय के निजी सचिव अभिमन्यू सिंह चौहान ने भी एक पत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मंत्री विजयवर्गीय के निकट पारिवारिक सदस्य का 20 जनवरी को निधन हो गया है। इसलिए उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। मंत्री आगामी कुछ दिनों तक आधिकारिक, सार्वजनिक और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button